
छत्तीसगढ़/रायपुर। ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु श्रीश्री शंकराचार्य जी स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज ‘1008’ का कल रायपुर आगमन होगा।
शंकराचार्य जी के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि पूज्यगुरुदेव ज्योतिर्मठ से सड़क मार्ग होते हुए सुबह 11:45 दिल्ली एयरपोर्ट पहुचेंगे, जहां नियमित विमान से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। रायपुर 1:45 पर आगमन एयरपोर्ट पर भक्तो द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।
दरअसल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल की पुत्री का विवाह है। शंकराचार्य महाराज का विधायक बृजमोहन अग्रवाल के परिवार द्वारा स्वागत किया जाएगा। बृजमोहन अग्रवाल श्री शंकराचार्य जी के भक्त हैं। स्वयं शंकराचार्य महाराज यहां नवदंपति को अपना आशीर्वाद देने पहुंच रहे हैं। इसके बाद श्री शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला प्रस्थान करेंगे, जहां पर भक्तो को दिव्य दर्शन लाभ प्राप्त होगा। वही, रात्रि 07 बजे रायपुर रेल्वे स्टेशन पहुँच अमरकंटक एक्सप्रेस से श्रीधाम के लिए प्रस्थान करेंगे।