कोरबा जिले की कांग्रेस नेत्री उषा राठौर प्रदेश महिला कांग्रेस के महासचिव बनी, समर्थकों में खुशी जाहिर किया

कोरबा जिले की कांग्रेस नेत्री उषा राठौर प्रदेश महिला कांग्रेस के महासचिव बनी, समर्थकों में खुशी जाहिर किया
गेवरा दीपका
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री नीता डिसूजा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी सुनीता सेहरावत की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद फूलो देवी नेताम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस का विस्तार किया है प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की नई सूची जारी किया है नहीं वर्किंग कमेटी में कोरबा जिले की ऊर्जावान कांग्रेस नेत्री उषा राठौर को प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी महिला विंग का महासचिव बनाया गया है । महासचिव बनने के बाद कोरबा में उनके समर्थकों ने पटाखे जलाकर मिठाइयां बांटी ।
बता दें कि उषा राठौर राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम की बहुत करीबी है जिसका लाभ उन्हें मिला है। महासचिव बनने के बाद उषा राठौर कल दिल्ली रवाना हो गई।
कांग्रेस नेत्री ऊषा राठौर जी के संगठन के प्रति पूरी ईमानदारी लग्न एवं मेहनत को देखते हुए फूलो देवी नेताम ने महिला कांग्रेस के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौपते हुए महासचिव बनाया है ।
महासचिव बनने के बाद उषा राठौर ने कहा कि प्रदेश महिला संगठन है जो मुझे महत्वपूर्ण व महती जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ बिना निःस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा के लिए हमेशा तटस्थ रहूंगी ,और कांग्रेस पार्टी के लिए सदैव समर्पित रहूंगी। उषा राठौर के प्रदेश महासचिव बनने के बाद उनके समर्थको में हर्ष व्याप्त है ।