छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : वन विभाग के रेंजर ने जहर खाकर की आत्महत्या, परिवार का आरोप

Chhattisgarh big news: forest department ranger commits suicide by consuming poison, family alleges
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पदस्थ वन विभाग के रेंजर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रेंजर कृष्णा इरघट ने गुरुवार को अपने शासकीय आवास में जहर खा लिया था। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
कोरर वन परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर कृष्ण इरघट ने कल जहर खा लिया था। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनकी स्थिति में कोई सुधार होता न देखकर उन्हें डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया था। जिसके बाद उन्हें लेकर राजधानी आया जा रहा था लेकिन धमतरी के पास ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में वन विभाग के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने जांच की बात कही है। फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की।