औद्योगिक नगरी कोरबा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे जी का सघन जनसंपर्क अभियान अपने पूरे संसदीय क्षेत्र में जोर शोर से चल रहा है इसी तारतम में सुश्री सरोज पांडे का आगमन उर्जा नगरी दीपका में हुआ इस पूरे दिन के कार्यक्रम में जगह-जगह सरोज पांडे जी का जोर शोर से स्वागत किया गया
दीपका चौक में नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि औद्योगिक नगरी से मेरा पुराना नताा जुड़ा हुआ है और मुझे कोरबा लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने जनता की सेवा करने का जो अवसर दिया है उसे मैं शिरोधार्य करते हुए पूरे क्षेत्र के सर्वांगीण एवं समग्र विकास के लिए समर्पित रहूंगी मैं पूरे क्षेत्र की जनता को आश्वत करना चाहती हूं कि क्षेत्र की आवाज बनकर यहां से जुड़ी हर एक जनहित के मुद्दों को सांसद से लेकर सड़क तक आपकी यह बेटी आपकी आवाज बनकर उठाती रहेगी उन्होंने आगे कहा कि कटघोरा लोकसभा में भी परिवारवाद हावी है पहले ससुर फिर पति चरण दास ,पत्नी स्वयं और बेटे को टिकट देना चाह रहे थे टिकट नहीं मिलने पर परिवार बाद को आगे बढ़ाते हुए ज्योत्सना महंत स्वयं चुनाव लड़ रही है इसका जवाब कोरबा लोकसभा की जनता देगी।
जनता से जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह नुक्कड़ सभा के माध्यम से सरोज पांडे जी ने जनता को संबोधित किया पूरे दिन के दौरे कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल विधानसभा प्रभारी दिनेश सिंह, भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे , महामंत्री संतोष देवांगन,मनोज शर्मा ,अरुणिष तिवारी, अनूप यादव ,द्वारिका शर्मा, मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा,विशाल अग्रवाल,रमेश गुरुद्वान, बुधवार देवांगन,ज्योति तिवारी भाजपा कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ पूरे क्षेत्र के जनता उपस्थित थी ।