
कबीरधाम। कैलाश नगर वार्ड नं 03 के पार्षद और नगर पालिका सभापति उमंग पांडेय ने कवर्धा लाडले विधायक और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने आम जनता का गरीबो का चिंता किया।
उक्त शिविर के कारण वार्डवासियों को मिल पाया शासन के योजनाओं का लाभ..
डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्देश में नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा शहरवासियों की समस्याओं का निराकरण हेतु सोमवार 08 जुलाई को कैलाश नगर पुलिस चौकी के पास सुबह 11:00 से जन समस्या निवारण शिविर वार्ड नंबर 1, 2, 3, 8 का आयोजन किया गया।
आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में वार्ड वासियों ने विभाग वार लगे स्टालों में जाकर शहरवासियों ने अपनी समस्याओं का समाधान कराया। साथ पार्षद उमंग पाण्डेय ने अपने वार्डवासियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत पथ विक्रेताओं को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया हीरा झरिया और नर्मदा बाई गंधर्व जैसे अन्य लोगो को ₹10000-10000रु व्यवसाय हेतु लाभ दिलवाया साथ ही साथ प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाए गए अनेक योजनाओं का भी लाभ पहुंचाया गया।
उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पंडरिया मोतीराम चंद्रवंशी जी नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक वार्ड नं 03 के पार्षद और सभापति नगरपालिका परिषद उमंग पाण्डेय पार्षद प्रमोद शर्मा पार्षद सुनील साहू देवा साहू बलदाऊ चंद्रवंशी पार्षद प्रतिनिधि अनिल साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी नरेश वर्मा एम एल कुर्रे दुर्गेश अवस्थी जी रामरूप साहू अशोक चंद्रवंशी प्यारे लाल साहू अशोक साहू केदार राजपूत सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।