कोरबा
राष्ट्रीय पर्व पर दीपका थाना भवन तिरंगे की रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया दीपका थाना में मंतु राम मरकाम ने किया झंडारोहण
दीपका थाना में मंतु राम मरकाम ने किया झंडारोहण
रिपोर्टर सुशील तिवारी
15 अगस्त के अवसर पर कोरबा जिले के दीपका थाना को विशेष रूप से सजाया गया। थाना प्रभारी युवराज तिवारी के मार्गदर्शन में इस सजावट को अंजाम दिया गया, जिससे थाना भवन रंग-बिरंगी रोशनी और तिरंगे के रंग की सजावट से जगमगा उठा
राष्ट्रीय पर्व के इस मौके पर दीपका थाना में मंतु राम मरकाम ने झंडारोहण किया और सलामी सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह ने लिया । जिसमें सभी पुलिस स्टाफ और अन्य लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत माहौल ने सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। दीपका थाना की यह साज-सज्जा और उत्सव देश के प्रति समर्पण और गर्व को दर्शाता है।
- अंत में उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान का वितरण किया गया।