कबीरधाम। दीपावली के अवसर पर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद महाराज कवर्धा पहुंचे, जहां उनका चरण सेवक श्री नीलकंठ नीलू चंद्रवंशी सहित युवा साथियों ने विशाल बाइक रैली के साथ भव्य स्वागत किया।
भव्य बाइक रैली ठाठ हाटल से शुरू होकर झंडा चौक, खेड़ापति हनुमान जी, दर्रीपारा सहित नगर के मुख्य मार्ग से होकर शंकरा भवन में समाप्त हुई। इस दौरान जगतगुरू शंकराचार्य ने झंडा चौक में भगवा ध्वज वंदन किया।
इस अवसर पर श्री नीलकंठ नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि जगतगुरू शंकराचार्य का आगमन कवर्धा के लिए बड़े सम्मान की बात है। उनका संदेश और आशीर्वाद हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
इस स्वागत समारोह में नगर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और जगतगुरू शंकराचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया।