बलरामपुर: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरतपुर भंडार टोली में अपने प्रेमिका के पिता की हत्या करने के मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी प्रेमिका के पिता पर टांगी से हमला कर उसकी हत्या की थी।
मामले में पुलिस की टीम ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथ उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया की प्रार्थिया अनीता खुद इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करने थाना पहुंची हुई थी।
उसने कहा कि वह एक शादीशुदा महिला है लेकिन जितेंद्र कुजूर जो हर्राटोली का निवासी है उसके साथ उसका पिछले दो सालों से प्रेम संबंध था। आरोपी लगातार प्रार्थिया से उसके घर मिलने आता था और उसके पिता को यह अच्छा नहीं लगता था। घटना के दिन भी जब आरोपी उससे मिलने के लिए पहुंचा तो उसके पिता ने रोक-टोक की और आरोपी ने इसी वजह से टांगी मार कर उसकी हत्या कर दिया था।