अंबिकापुर: सरगुजा के मैनपाट जनपद के कर्मचारियों का नशे में धुत्त होकर डांस करने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मैनपाट जनपद के कई कर्मचारी हाथ में बीयर की बोतल लेकर नशे में डूबे हुए नाचते नजर आ रहे हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद सरगुजा जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए सीतापुर एसडीएम रवि राही ने बताया कि वायरल वीडियो मैनपाट के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के बाहर का प्रतीत हो रहा है, जहां कुछ जनपद के कर्मचारी बीयर की बोतल लेकर नशे में धुत्त होकर डांस कर रहे हैं।
एसडीएम रवि राही ने यह भी स्पष्ट किया कि इस वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जाएगा और उनसे इस मामले में जवाब तलब किया जाएगा। इसके साथ ही एसडीएम ने कहा कि इस कृत्य के लिए उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के कर्मचारियों को इस तरह का व्यवहार शोभा नहीं देता, और यह पूरी तरह से अनुशासनहीनता है।
वीडियो में दिख रही घटना के बाद से यह सवाल उठने लगा है कि क्या इस तरह का आचरण सरकारी कर्मचारियों से अपेक्षित है, जो जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने कार्यों में ईमानदारी और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं। इस पूरे मामले में अब प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।