रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहित सोमानी है, जो लंबे समय से फरार था। उसके खिलाफ गंज थाना में अपराध दर्ज था। कुछ समय पहले पुलिस ने आरोपी के साथियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया था।
मामला क्या है?
दरअसल, रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस के सभी ASP, CSP, थाना प्रभारियों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को क्रिकेट मैचों पर सट्टा खेलने और इस धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसी आदेश के तहत थाना गंज के अपराध क्रमांक 188/24 में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 7 और भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120B के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में एंटी क्राइम और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने कोलकाता के न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा। वहां से 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 5 लैपटॉप, 36 मोबाइल फोन, करीब 12 लाख रुपये की संपत्ति, 24 बैंक पासबुक और 24 एटीएम कार्ड बरामद किए गए थे।
मुख्य आरोपी मोहित सोमानी ऑनलाइन महादेव सट्टा पैनल का संचालन कर रहा था और घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने उसकी लगातार तलाश की और जानकारी मिलने पर उसे रायपुर में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मोहित सोमानी ने ऑनलाइन सट्टा संचालन की बात स्वीकार की।
आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जो मामले से संबंधित था।
आरोपी की पहचान:
गिरफ्तार आरोपी मोहित सोमानी (37 वर्ष) रायपुर के समता कॉलोनी स्थित सचदेव नर्सिंग होम्स के पास, आजाद चौक का निवासी है। उसके खिलाफ सट्टा चलाने और धोखाधड़ी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया कि ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस की मुहिम अब और भी तेज हो गई है, और भविष्य में इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए पुलिस लगातार सतर्क रहेगी।