
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। अरनपुर पंचायत से कांग्रेस समर्थित सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। गुरुवार रात नक्सलियों ने उनके घर में घुसकर परिवार के सामने ही गला रेत दिया।
CPI से कांग्रेस में आए थे जोगा बारसे –
जानकारी के मुताबिक, जोगा बारसे पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) में थे, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। माना जा रहा है कि नक्सली उनके चुनावी सक्रियता से नाराज थे।
कैसे हुआ हमला? –
गुरुवार देर रात भारी संख्या में नक्सली जोगा बारसे के घर पहुंचे। उन्होंने कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और परिवार वालों के सामने ही उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद नक्सली जंगल की ओर फरार हो गए।
4 दिनों में 4 हत्याएं, दहशत में ग्रामीण –
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में पिछले चार दिनों में नक्सलियों ने चार लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी है। चुनाव के दौरान नक्सलियों की बढ़ती हिंसा से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है।
प्रशासन और सुरक्षा बल अलर्ट –
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षाबल नक्सलियों की तलाश में संयुक्त अभियान चला रहे हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।