कोरबाक्राइम

गेवरा खदान में ओवरलोड कोयला की धड़ल्ले से हो रही चोरी : CISF  की सख्ती से दो ट्रेलरों पर  हुई कार्रवाई, दीपका पुलिस को सौंपा 

सुशील तिवारी

गेवरा खदान में ओवरलोड कोयला की धड़ल्ले से हो रही चोरी : CISF  की सख्ती से दो ट्रेलरों पर  हुई कार्रवाई, दीपका पुलिस को सौंपा 

06 फरवरी गुरुवार को गेवरा क्षेत्र में कोयला चोरी के खिलाफ सीआईएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ओवरलोड मालवाहकों ट्रेलर को पकड़ा है।

घटना 05/06 फरवरी की मध्यरात्रि लगभग 12:05 बजे की है, जब वाहन क्रमांक CG 11 BJ 7598 और CG 11 BJ 7600 कोयला लेकर बैरियर नंबर 01 और 02 से बाहर जाने के लिए पहुंचे। शक होने पर सीआईएसएफ बैरियर प्रभारी ने दोनों वाहनों को वजन जांच (रिवेट) के लिए कांटा घर-11 भेजा। जांच में सामने आया कि पहले ट्रेलर में 8.160 एमटी और दूसरे ट्रेलर में 7.980 एमटी अतिरिक्त कोयला लोड किया गया था, जो अवैध रूप से चोरी किया जा रहा था।

सीआईएसएफ ने दोनों ट्रेलरों को जब्त कर कोयला सहित दीपका पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 303(2) और 111 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

कोयला चोरी का तरीका

जानकारी के अनुसार यह चोरी कर्मचारियों और ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से की जाती है। ग्रॉस वेटिंग के बाद ट्रेलरों को सीधे बैरियर पर जाना चाहिए, लेकिन चोरी करने के लिए ट्रेलर दोबारा कोल स्टॉक में जाकर अतिरिक्त कोयला लोड कर लेते हैं और फिर बाहर निकलने का प्रयास करते हैं। इससे एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन के राजस्व को भारी नुकसान होता है।

सीआईएसएफ ने पहले भी ऐसी चोरी को रोकने के लिए कार्रवाई की है और कई ओवरलोड ट्रेलरों को जब्त कर दीपका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीआईएसएफ की यह सतर्कता कोयला चोरी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!