कबीरधाम

जनता कांग्रेस ने मनाया गांधी जंयन्ती

कवर्धा- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी जिला कबीरधाम के द्वारा स्थानीय झासी रानी बालउद्यान में 10:30 बजे सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी का जयंती दीप प्रज्वल्लित कर पुष्प माला अर्पित कर तिलक लगाकर रघुपति राघव राजा राम का भजन कर मनाया गया।
इस अवसर पर जनता कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश झरिया ने बताया कि गांधी जी के विचारों और बताये हुए मार्ग पर चलने का आवाहन किया।
साथ ही देश हित, समाज कल्याण के लिए नशा मुक्ति, शराब बंदी के लिए अभियान चलाया जिस अभियान में जनता कांग्रेस चल रही है, छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता का भला हो और लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री बनते ही देश हित में किसानो को महत्त्व दिया, क्योंकी धरती का भगवान किसान ही होते है, धरती पर अन्न पैदा कर हर जीव को जीने का हक़ देते है, जिससे देशवासिओ का कल्याण हुआ।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्या चंद्रवंशी,लालचंद साहू,सतीश गहरवार,संतोष ध्रुवे,बाबुदास गोप,चन्द्रिका चंद्रवंशी,केवल चंद्रवंशी,ईश्वरी साहू,भरत बर्मन,वाल्मिकी वर्मा,अश्वनी वर्मा,रामदास पटेल,बसपा रामाधार बघेल,युगल साहू,किशोर साहू,गणेश साहू,योगेन्द्र महिल,रवि डिण्डोर,मनहरण लांझि,परदेशी साहू,जयनारायण कौशिक,रंजीत वर्मा,आनंद चंद्रवंशी,देवकुमार,अयोध्या साहू,परमानन्द वर्मा,चंद्रशेखर जायसवाल,बसंत जायसवाल, कुशाल,सोनू ध्रुवे,गोलू साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!