गेवरा/दीपका : SECL कर्मी के खिलाफ महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने कराया अपराध दर्ज, जानियें क्या है मामला

गेवरा/दीपका । कोरबा जिले के दीपका थाने में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव उषा राठौर ने मुहल्ले में निवास करने वाले सचिन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बता दे कि उषा MQ-1714 प्रगति नगर कॉलोनी में निवासरत है, उन्होंने दीपका थाने में अपनी लिखित शिकायत SECL कर्मी सचिन सिंह के खिलाफ दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित सचिन सिंह मुहल्ले में खुलेआम घूम रहा था, जबकि वह
कोरोना पॉजिटिव है।
फिर भी कोरोना संक्रमित सचिन रोड में घूम-घूम कर फोटो खींच रहा था, जिससे लोगों में संक्रमण फैलेगा। इस तरह की लापरवाही कॉलोनी वासियों के लिए घातक साबित हो सकती है। इसलिए महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने पुलिस से जल्द कार्यवाही की मांग की है।
वही, दीपका पुलिस ने उषा राठौर के लिखित शिकायत पर महामारी एक्ट के तहत धारा 269 धारा 270 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।