आफिर्सस महिला टीम ने 54 रंन से शानदार जीत हासिल की
महिला आफिसर्स टीम ने 10 ओवर में 94 रन का लक्ष्य दिया, जनप्रतिनिधि टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 38 रंन सिमट गई
कवर्धा- भोरमदेव आफिसर्स महिला टीम ने जनप्रतिनिधि क्रिकेट टीम को पूरे 10 ओवर में 7 विकेट गिराकर 54 रंन से शानदार जीत हासित की। महिला आफिर्सस टीम से मैन ऑफ द मैच का खिलाब जिला खेल आधिकारी श्रीमती आरती पाडेय को मिला। बेस्ट बॉलर का खिलाब श्रीमती रूद्राणी सिन्हा को मिला। इसी तरह बेस्ट बेट्स खिलाड़ी का खिताब श्रीमती पारूल मैडम को मिला। मैच 10 ओवर का था।
महिला आफिसर्स क्लब और महिला जनप्रतिनिधियों के बीच सद्भावना क्रिकेट टीम का आयोजन किया गया । खेल का आयोजन छीरपानी मैदान में किया गया। महिला आफिसर्स क्लब ने टॉस जीत कर कप्तान श्रीमती रूद्राणी सिन्हा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस टीम की ओर से ओपन खिलाड़ी श्रीमती पारूल मैडम और श्रीमती आरती पाडेय रही। इन दोनों खिलाड़ियों ने 10 ओवर तक शानदार पारी खेलते हुए चौके-छक्के की मदद से बिना किसी नुकसान के 94 रन बनाकर, जनप्रतिनिधि टीम को 95 रंन का लक्ष्य दिया। खेल की दूसरी पारी में कप्तान सुषमा ने पारी सम्हाले हुए बल्लेबाजी का बेहतर प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य की ओर आगे बढ़ा। महिला आफिसर्स क्लब की कप्तान ने बेहतर बॉलिग और फिंल्डिंग का शानदान प्रदर्शन किया। उन्होने 10 ओवर में 7 विकेट लेकर 38 रंन में टीम को समेट दिया।
भोरमदेव महिला आफिसर्स क्लब की ओर से कप्तान श्रीमत रूद्राणी सिन्हा,उपकप्तान श्रीमती पारूल मैडम,श्रीमती महालिया मैडम, नीलू घृतलहरे, श्रीमती माया, श्रीमती मन्जू मैडम, श्रीमती रेखा, श्रीमती मन्जू कौचे रही।
इसी तरह महिला जनप्रतिनिधि टीम से कप्तान श्रीमती सुषमा चन्द्रवंशी, श्रीमत अचर्ना चन्द्रवंशी, श्रीमती हरमीत मुटरेजा, श्रीमती जय चन्द्रवंशी, श्रीमती शारदा चन्द्रवंशी, श्रीमती रीतु देशाई, श्रीमती डीम्पल सोनी, श्रीमती कोमल पाटीदार, श्रीमती रंजीता पटेल, श्रीमती ज्योति ि़द्ववेदी, श्रीमती वैशाली सोनी रही।