कबीरधाम
पंडरिया-अंधियारखोर में राज्य स्तरीय दो दिवसीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 16 फरवरी से
कवर्धा- यदि आपके पास है व्हालीबाल खेल का हुनर,और बनना चाहते हैं आप राज्य स्तरीय चैंम्पियन तो भाग लीजिए एपीएल यानि अंधियारखोर प्रीमियर लीग में ,जी हां पंडरिया के ग्राम अंधियारखोर में 16 फरवरी से दो दिवसीय राज्य स्तरीय व्हालीबाल का आयोजन रखा गया है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मात्र 301/ रुपये एंट्री फीस रखा गया है, जिसमे प्रथम ईनाम 21 हजार एक रुपये, द्वितीय ईनाम 15 हजार एक रुपये और तृतीय ईनाम 10 हजार एक रुपये दिया जाएगा,इसके अलावा और भी कई आकर्षक ईनाम रखा गया है। तो जल्दी कीजिये,और अपने खेल का हुनर दिखाकर,राज्य स्तरीय चैंम्पियन का खिताब अपने नाम करिए।