पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश हेतु मार्गदर्शन के लिए हेल्प डेस्क संचालित
कवर्धा- राज्य के विभिन्न पॉलीटेक्निक संस्थाओं में संचालित डिप्लोमा इंजीनियंरिंग पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा 9 मई 2019 को प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट(पी.पी.टी.-2019) राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रथम पाली में सुबह 9 से 12.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु किसी भी शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना या कक्षा 10वी की परीक्षा मे शैक्षणिक सत्र 2018-19 में सम्मिलित होना आवश्यक हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थी को व्यापम की वेबसाइट बहअलंचंउण्बीवपबमण्हवअण्पद पर ऑन-लाईन आवेदन 14 अप्रैल तक प्रस्तुत करना होगा। परीक्षा शुल्क भुगतान करने हेतु बैंक का डेबिट कम एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग का उपयोग करना अनिवार्य हैं। साथ ही आवेदन करने हेतु परीक्षार्थी स्वयं का ई-मेल आईडी होना आवश्यक है। ऑन-लाईन फार्म में सभी जानकारियां सावधानी के साथ भरना होगा। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट पर तीन मई 2019 से उपलब्ध होगा, जिसे परीक्षार्थी को डाउनलोड कर प्रिंट करना होगा। परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी ऑन-लाईन फार्म भरने हेतु निर्देश, परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा शुल्क भुगतान हेतु निर्देश आदि व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिसे परीक्षार्थी आवेदन करने से पूर्व अच्छी तरह पढ़ लें।
शासकीय पॉलीटेक्निक कबीरधाम वर्तमान में महाराजपुर में निर्मित नवीन भवन में संचालित हैं। संस्था में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई द्वारा अनुमोदित इलेक्ट्रिकल इंजीनियंरिंग, इलेक्ट्रिॉनिक्स एण्ड टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियंरिंग एवं कम्प्युटर साइंस एण्ड इंजीनियंरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है एवं प्रत्येक ब्रांच में 30-30 सीट की प्रवेश क्षमता हैं। साथ ही संस्था में नियमित एवं अनुभवी व्याख्यातागण, अद्यतन प्रयोगशालाए एवं कर्मशाला, 50 सीटर कन्या छात्रावास, चार हजार से ज्यादा पाठ्य पुस्तक एवं संदर्भ ग्रंथों का ग्रंथालय, शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति, हाइस्पीड इंटरनेट, डिप्लोमा उपरांत छात्रों के नियोजन हेतु टी.पी.ओ. सेल इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। कबीरधाम जिले से पी.पी.टी.-2019 परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक परीक्षार्थीयों के सुविधा एवं निःशुल्क मार्गदर्शन हेतु शासकीय पॉलीटेक्निक कबीरधाम, राजनांदगांव रोड, महाराजपुर में हेल्प डेस्क संचालित हैं। संस्था के हेल्प डेस्क पर सभी कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में परीक्षार्थी एवं परीक्षार्थीयों के अभिभावक व्यक्तिगत मार्गदर्शन हेतु उपस्थित हो सकते है अथवा कार्यालयीन समय में हेल्प डेस्क के सम्पर्क मोबाइल नम्बर 75877-77775 पर सम्पर्क कर सकते हैं।