अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 22 शिक्षकों पर हुई बड़ी कार्रवाई
दो सहायक शिक्षक एल.बी. को निलंबित, नौ शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने और एक शिक्षक का वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश तथा चार शिक्षक
एल.बी.के एक-एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश
दो शिक्षकों सहायक शिक्षक पंचायत का एक दिन का वेतन रोकने और चार शिक्षक का वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बोड़ला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा वनांचल क्षेत्रों के 11 स्कूलों का औचक निरीक्षण के बाद प्रस्तुत जॉच प्रतिवेदन के आधार पर अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 22 शिक्षकों पर हुई बड़ी कार्रवाई की गई है। सभी 22 शिक्षक औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित थे। इसमें दो सहायक शिक्षक एलबी के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही, नौ शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन रोकने और एक सहायक शिक्षक एलबी का एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये है। इसके अलावा शिक्षक एल.बी. के चार शिक्षकों का एक-एक दिन का दिन का वेतन रोकने तथा सहायक शिक्षक पंचायत के दो शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन रोकने और चार शिक्षकों का एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित शिक्षकों के सेवा पुस्तिका में इंद्राज करने के भी निर्देश दिये है।
शासकीय प्राथमिक शाला भोथी के सहायक शिक्षक पंचायत श्री शरद नागवशीं को असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने और सहायक शिक्षक पंचायत तुलसिया धुर्वे एक दिन का वेतन रोकने, शासकीय प्राथमिक शाला चिल्फी के सहायक शिक्षक श्री शिव राम झारिया, ज्योति झारिया, सहायक शिक्षक पंचायत विश्वास दुबे और सहायक शिक्षक श्री भूपेन्द्र राजपूत का एक दिन वेतन रोकने, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राजाढार के शिक्षक श्री दिनेश कुमार मारकण्डेय और सरिता वैष्ण का एक दिन वेतन रोकने और शासकीय प्राथमिक शाला राजाढार के सहायक शिक्षक श्री मंगल सिंह धुर्वे को निलंबित करने, और सहायक शिक्षक दिलीप नागवंशी का एक दिन का वेतन रोकने, शासकीय प्राथमिक शाला धवईपानी के सहायक शिक्षक श्री अशोक हठीले का एक दिन का वेतन रोकने, शासकीय प्राथमिक शाला जामपान सहायक शिक्षक श्री नरेन्द्र कुमार बघेल को निलंबित करने, शासकीय प्राथमिक शाला आश्रम बोक्करखार के सहायक शिक्षक राधी कुसरे और श्री प्रीतम धुर्वे का एक दिन का वेतन रोकने, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोक्करखार के शिक्षक जयकुमार जांगड़े और श्री शरदधर दीवान का एक दिन वेतन रोकने, शासकीय प्राथमिक शाला शंभूपीपर के सहायक शिक्षक श्री ओम प्रकाश ठाकुर का असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने, शासकीय प्राथमिक शाला बरहा पानी के सहाक शिक्षक पंचायत श्री मेघनाथ का असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने और सहायक शिक्षक पंचायत श्री पंचूराम मेरावी का एक वेतन वृद्धि रोकने, शासकीय प्राथमिक शाला माचा पानी के सहायक शिक्षक श्री तोरण साहू का असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोकने, शासकीय प्राथमिक शाला खिचराही के शिक्षक श्री अशोक बघेल और सहायक शिक्षक दिलबहल चंद्रवंशी का एक दिन वेतन रोकने का निर्देश दिये है।