अपनी माँ काजोल को भी पीछे छोड़ दिया हैं उनकी बेटी न्यासा देवगन ने ग्लैमर में, तस्वीरें हो रही वायरल
कहा जाता है की बॉलीवुड इंड्रस्टी में अगर आपको नाम बनाना है तो उसके लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, उसके बाद अगर आप इस इंड्रस्टी में अपना नाम बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही गर्व की बात होती है, वैसे तो आज के समय में बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हेरोइन मौजूद है.
लेकिन इन्ही में से एक हेरोइन है जिसने अपना नाम अपनी मेहनत से बनाया है जी हां वो कोई और नहीं बल्कि काजोल है जब जब बात खूबसूरत और बोल्ड अदाकारा की होती है तो इस लिस्ट में काजोल का नाम न हो ऐसा नहीं हो सकता है, इन्होने ने फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में अपनी सिमरन की एक्टिंग से सबके दिलों को जीता हैं.
आज भी अगर ये फिल्म टीवी पर आ जाती हैं तो खासतौर से लड़किया इस फिल्म को बड़े ही मज़े से देखती है आपको बता दे की अपने शुरवाती दौर में इनका सांवला रंग उनके लिए मुसीबत बन गया था लेकिन कहते हैं अगर आपमे सच्ची लगन हैं, तो सारी मुसीबतें भी आपके सामने घुटने टेक देती है और कॉजोल ने भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी एक्टर व डायरेक्टर के मुँह को बंद कर दिया था.
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बाद मनो काजोल की किस्मत ही बदल गई, उस समय काजोल की जोड़ी को सबसे ज्यादा इंड्रस्टी के किंग कहने जानेवाले एक्टर यानि शाहरुख के साथ लोग खूब पसंद करते थे, और इनकी जीडी सच में बहुत अच्छी लगती थी.
आम जनता उम्मीद करने लगी कि उनकी और फिल्मे आए और उन्हें एंटरटेन करें, कॉजोल खुद में ब्रांड बना चुकी थी, आज हम काजोल के बारे में नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत बेटी न्यासा देवगन के बारे में आपको बताने वाले है. हॉल ही में उनकी बेटी न्यासा देवगन चर्चा में आ रही हैं, ख़बर तो यह हैं कि उनकी बेटी न्यासा उनसे भी ज्यादा खूबसूरत और बोल्ड दिखने लगी हैं आज हम आपको काजोल की बेटी की कुछ खूबसूरत तस्वीरो से रू-ब-रू करवाने वाले है.
आपको बता दे की कॉजोल ने अपना बॉलीवुड का सफर 1992 में शुरू किया था और उनकी सबसे पहली बॉलीवुड फिल्म का नाम था ‘बेख़ुदी’ लेकिन काजोल की ये फिल्म लोगो को ज्यादा पसंद नहीं आई और फिल्म फ्लॉप हो गई जिससे काजोल को काफी परेशानी हुई. लेकिन वो हार कहा मानाने वाली था लेकिन समय के साथ साथ उन्होंने अपनी एक्टिंग लोगो को अपना दीवाना बना दिया अभी तक की सबसे हिट जोडियों में से एक शाहरुख काजोल का नाम न लिए जाये ऐसा नहीं हो सकता है लोग इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते थे.
कॉजोल और शाहरुख की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे दी है इनमे से कुछ फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं – दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, करन अर्जुन, दिलवाले, कभी खुशी कभी गम आदि. फिल्मो के दौरान ही काजोल को इंड्रस्टी के सिंघम कहे जाने वाले यानि अजय देवगन से प्यार हो गया कुछ समय बाद फिर दोनों ने 1999 में शादी कर ली. कहते हैं कि कॉजोल के लिए अजय देवगन लकी चार्म बन गए थे, अब यह बात तो सिर्फ कॉजोल ही जानती है की आखिर ऐसा क्यों हैं.
जैसा कि फ़िल्म इंडस्ट्री देखने को मिलता है की शादी होने के बाद भी एक्टर और एक्ट्रेस फिल्मो में काम करने से पीछे नहीं हटते है लेकिन अजय और कॉजोल ने बिल्कुल ऐसा नही किया और कॉजोल फिल्मो से दूर हो गई, ताकि काजोल अपने बच्चो और परिवार का पूरा समय दे सकें और शायद यही वो वजह है. इनके बच्चे बिल्कुल डिसेंट व समझदार हैं आपको बता दे की कुछ समय पहले ही उनकी बेटी न्यास देवगन की खूबसूरती को लेकर लोगो ने खूब चर्चा की है लोगो का कहना ये है की वह बिल्कुल अपनी माँ कॉजोल पर गयी हैं.
इस समय न्यासा देवगन अपनी पढ़ाई पूरी करने में लगी हुई है लेकिन उनके किसी करीबी ने बतया है की बहुत जल्द ही उनके पिता अजय देवगन बॉलीवुड में उनका डेब्यू करवाने वाले हैं, अब ये देखना होगब की वो अपने माँ और पिता की तरह अपना नाम बना पति है. नहीं ये आने वाले वक़्त में ही मालूम हो पायेगा फ़िलहाल अभी न्यासा देवगन की उम्र 14 साल की हैं अभी बोल्ल्य्वूद में स्टार कीड़े की एंट्री होनी शुरू हो चुकी है.
अपने एक इंटरव्यू में न्यासा देवगन ने बतया है की वो अपनी माँ काजोल की ही तरह इंड्रस्टी की बड़ी हेरोइन बन कर लोगो को अपना अपना दीवाना बनाना चाहती है, वैसे आपको बता दे की तो वह सोशल मीडिया साइट्स पर पूरी तरह से एक्टिव रहती है और अक्सर ही अपनी तस्वीरो को अपने फैंस के बिच शेयर करती रहती है.
उन्होंने फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर हर जगह पर अपना एकाउंट बना रखा है, न्यासा देवगन के पसंदीदा एक्टर की बात करे तो आप शायद यही सोचेंगे की उनके पापा यानि अजय देवगन उनके फेवरेट स्टार होंगे लेकिन ये सोचना आपका गलत है उनके फेवरेट एक्टर शाहरुख खान हैं और ऐसा शायद शाहरुख के द्वारा की गई काजोल के साथ हिट फिल्में हैं, अब देखना ये है की कब तक न्यासा देवगन अपना बॉलीवुड डेब्यू करती हैं