कबीरधाम

राजस्व विभाग द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ आवेदकों और किसानों को उपलब्ध कराएं- कलेक्टर

कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व पखवाड़ा का निरीक्षण कर पटवारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज कवर्धा और सहसपुर लाहोरा विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सघन दौरा कर राजस्व पखवाड़ा अभियान के तहत चल रहे शिविरों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कवर्धा विकासखण्ड के छिरहा, बम्हनी, इंदौरी, कोससमंदा और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम ओडिया खुर्द के ग्राम पंचायतों में आयोजित राजस्व पखवाड़ा शिविर में आए महिला, पुरूष आवदकों और किसानों से भेंट कर उनकी समस्याएं भी सुनी। कलेक्टर ने राजस्व पखवाड़ा शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा किसानों और आवेदकों के आवेदनों के निराकरण की स्थिति का जायजा भी लिया। कलेक्टर श्री शरण ने राजस्व अमलों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा राजस्व विभाग द्वारा किसानों को प्रदाय की जाने वाले सभी सेवाओं को त्वरित निराकरण करे। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व पखवाड़ा शिविरों में राजस्व प्रकरणों का निराकरण यथा विवादित नामांतरण, विवादित बंटवारा, सीमाकन, ऋण पुस्तिका प्रदान करना, नक्शा अद्यतन, बटांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, डिजिटल हस्ताक्षर करना, आधार नंबर एकत्र करना, मोबाईल नम्बर एकत्र करना, आदि सहित समस्त राजस्व संबंधी प्रकरणें का आवेदन प्राप्त कर सर्वप्राथमिकता में सेवाएं उपलबध कराए। उन्होने कहा कि इस शिविर के माध्यम से अब तक के निराकरण की कार्यवाही की जानकारी ग्रामीणों को दे और उनकी एक प्रति ग्राम पंचायत भवन में चस्पा भी करें।


उल्लेखनीय है कि राज्य शासन राजस्व एवं आपदा प्रंबधन विभाग के परिपालन में जिले के सभी तहसीलों के अंतर्गत आने वाले हल्के एवं उनके अधीन आने वाले ग्रामां में एक सितम्बर से 30 अक्टूबर तक राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। राजस्व पखवाड़ा शिविर में एक सितम्बर से 10 सितम्बर तक पटवारी मुख्यालयों में रहकर बी-वन का पाठन और राजस्व विभाग से संबंधी आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए है। इस शिविर में 11 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक राजस्व विभाग से संबंधी प्राप्त आवेदन का निरारण किया जाएगा। 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच ग्राम पंचायतों में प्राप्त आवेदन और निराकरण की जानकारी दी जाएगी और एक प्रति ग्राम पंचायत के सूचना पटल में चस्पा किया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विपुल गुप्ता ने बताया कि कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड में आज 28 अलग-अलग पटवारी हल्कों और उनके आश्रिम ग्राम पंचायतों में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस राजस्व पखवाड़ा शिविर में राजस्व संबंधित सभी आवेदनों को स्वीकार किए जा रहे है, तथा उनका निराकरण की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं सहसपुर लोहारा के तहसीलदार सुश्री रेखा चन्द्रा, कवर्धा तहसीलदार श्री मनोज रावटे, सहसपुर लोहारा के नायाब तहसीलदार और जनपद पंचायत सीईओ श्री केशव वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!