
कबीरधाम। जिला एसपी डॉ. लाल उमेंद्र सिंह ने बाल आरक्षको की बैठक ली। इस दौरान परिजनों को आवश्यक दिशा व निर्देश दिए।
दरअसल पुलिस कप्तान ने आज SP कार्यालय में बाल आरक्षकों और उनके परिजनों की बैठक ली गई। कबीरधाम पुलिस विभाग में कार्य करते हुए स्वास्थ्य गत समस्या एवं दुर्घटनाओं से मृत्यु हो जाने के के बाद उन अधिकारी कर्मचारियों के पुत्र व पुत्रियों को अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से पुलिस विभाग में बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई थी, जिन्हें एसपी कार्यालय में ससम्मान आमंत्रित किया गया। उन्हें व्यक्तिगत, विभागीय किसी प्रकार की समस्या हो तो जानकारी देने कहा गया। साथ परिजनों को शिक्षा के प्रति बाल आरक्षक बालक-बालिकाओं पर विशेष ध्यान देने कहा गया।
उपस्थित बाल आरक्षको को पुलिस विभाग के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस अवसर पर निरीक्षक (एम) वीरेंद्र तारम, सहायक उप.निरीक्षक (एम) सुनील राव और बाल आरक्षक रोवट्स सैयाम, विनोद राजपूत, मनोज कुमार मोडियम, प्रियांशु देवांगन, मनीष धुर्वे, साहिल वट्टी, विजय कुमार, कुमारी प्रतिमा मरकाम, राजित झारिया, मेघांश निर्मलकर व परिजन उपस्थित रहे।