कबीरधाम
सड़क सुरक्षा विषय पर प्रतियोगिता आयोजित किया गया
- कवर्धा- 30 वा यातायात सप्ताह के अवसर पर स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल कवर्धा में सड़क सुरक्षा विषय पर रंगोली, चित्रकला, स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। जिसमें कवर्धा शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। प्रतियोगिता को दो चरण कक्षा 06 वीं से कक्षा 8 वीं तक जुनियर वर्ग एवं कक्षा 09 वीं से कक्षा 12 वीं तक सीनियर वर्ग में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियो के प्रोत्सहान एवं उत्साहवर्धन के लिए महेष्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं आशीश बंछोर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला उपस्थित रहें। सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को यातायात सुरक्षा सप्ताह के समापन दिवस में पुरूस्कृत किया जावेगा।