प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा मानिकपुरी पनिका समाज
नई कार्यकारिणी गठित, इतवार बने अध्यक्ष
सुशील तिवारी की रिपोर्ट
दीपका- अकादमिक और अन्य स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने के साथ समाज व देश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को मानिकपुरी पनिका समाज प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित करेगा। इस तरह की प्रतिभाओं को हर स्तर पर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
कबीर आश्रम गेवरा दीपका में समाज के द्विवार्षिक सामाजिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। पूर्व सदस्यों ने पिछले कार्य काल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया आगामी 2 वर्षों के लिए नए संचालन समिति का चुनाव निर्वाचन पद्धति से किया गया जिसमें मानिकपुरी पनिका समाज का प्रमुख सदस्य इतवार दास महंत अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं सचिव पद पर सुरेंद्र दास महंत कोषाध्यक्ष मदन दास उपाध्यक्ष साहिब दास महंत विष्णु दास महंत बनाए गए हैं अन्य प्रमुख कार्यकारिणी का गठन भी यहां किया गया है। समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इतवार दास महंत ने बताया कि समाज को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए वरिष्ठजनो के अनुभवों को लाभ लेकर समाज को और अधिक संगठित करने का प्रयास किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि आगामी दिनों में समाज की अहम् बैठकें होंगी। इसमें मुख्य रूप से सामाजिक स्तर पर किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य और बदलाव के संबंध में चर्चा की जाएगी। समाज को अलग पहचान कैसे दी जाए, यह एक खास विषय है। सदस्यों के सुझाव इस संबंध में लेने के साथ क्रियान्वयन को लेकर निर्णय लिये जाएंगे। कोशिश होगी कि समाज भीड़ में अलग नजर आए।