आ.जा.क. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह संपन्न
नरेंद्र जगते की रिपोर्ट
प्रतापपुर – आज आ.जा.क. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 वी की छात्राओं को स्कूल की पढ़ाई पूर्ण कर एवं अपने परीक्षा की तैयारी करने के हेतु आज स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन शिक्षक एवं वहां में उपस्थित 9 -10 की छात्राएं ने की किया था यहाँ विद्यालय परिषर में अनेक प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके कारण आसानी पूर्वक विदाई किया गया ।यहाँ के प्राचार्य के द्वारा कुछ दो शब्द बोला गया जो कुछ इस प्रकार है वे बोले हम अपने बच्चियों को इस स्कूल से विदा नहीं कर रहे बल्कि हम उन्हें आगे बढ़ने के लीये हम लोग दूसरे जगह पर भेज रहे हैं ।ताकि वे अपने आगे की पढ़ाई पूरी कर सके और अपने लक्ष्य में आगे बढ़ सके और वे बोले हम इसे विदाई नहीं मानेंगे हम अपने बच्चियों को इतना पढ़ाया ।छात्राओं को उनके माता पिता उन्हें स्कूल पढ़ाई करने भेजते हैं और हम उन्हें माता पिता दोनों का रोल अदा करते हैं इस कारण हम उन्हें विदाई नहीं मान सकते ।और इस समारोह के दौरान अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।नाच गाना के साथ साथ दीप प्रज्वलन प्राचार्य महोदय एवं शिक्षक के द्वारा किया गया ।नाच गान के साथ ही सभी को आदर पूर्वक जलपान की उत्तम व्यवस्था किया गया था ।इसके बाद सभी स्कूल के स्टाफ एवं छात्राएँ नाच गान पर भाग लिए अन्य सालों से कुछ बेहतर करने की कोशिश की गयी ।जो बहुत अच्छा रहा । यहाँ पर उपस्थित प्रचार्य ,भरत नाग अंजना एक्का ,मिस.शशि और अन्य शिक्षक गण एवं छात्राएं ।