एक साथ एक ही जगह पर भक्तों को मिला दो पीठों के शंकराचार्यों का दिव्य दर्शन, भक्ति से भरा रहा दिल्ली वासियों का दिन
नई दिल्ली/सफदरजंग। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज और शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का दिव्य दर्शन एक साथ भक्तों को मिला। वही, भक्त एक साथ दोनों पीठ के शंकराचार्य के दर्शन पाकर भक्ति से अभिभूत हो गए।
दरअसल, ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज दिल्ली के सफदरजंग एरिया में पहले से विराजमान थे। वही, तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन में दिल्ली प्रवास पर पहुंचे शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री सदानंद सरस्वती महाराज आज सोमवार शाम 5 बजे ज्योतिष्पीठाधीश्वर से मिलने सफदरजंग पहुंचे, जहां उनके आगमन पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वम चलकर सड़क पर उन्हें कार तक लेने साथ मे शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रमुख ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय ने शारदापीठाधीश्वर के दिव्य दर्शन कर पुष्प श्रीफल से उनका अभिनंदन किया व आशीर्वाद लिया।
इसके साथ ही शारदापीठाधीश्वर की अगवानी करते हुए उन्हें ज्योतिष्पीठाधीश्वर के कक्ष में प्रवेश कराया, जहां पूर्व से मौजूद सैकड़ो भक्तों ने एक ही जगह पर 02 पीठो के शंकराचार्यों के दर्शन कर भक्ति से अभिभूत हुए। दोनों शंकराचार्यों ने भक्तों को अपना आशिर्वाद और आशीर्वचन दिया। यह संपूर्ण जानकारी ज्योतिष्पीठाधीश्वर के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने दी हैं।