गेवरा दीपका : चांदी के आभूषणों को छोड़ कीमती गोल्ड को ले गए चोर, शक्तिनगर में सूने घर में चोरों ने बोला धावा

चांदी के आभूषणों को छोड़ कीमती गोल्ड को ले गए चोर, शक्तिनगर में सूने घर में चोरों ने बोला धावा
गेवरा दीपका
दीपका थाना अंतर्गत शक्ति नगर बी-180 निवासी एसईसीएल कर्मी विजय मिश्रा सब ऑर्डिनेट इंजीनियर गेवरा परियोजना में पदस्थ है , बीती रात अज्ञात चोरों ने घर मे सूनेपन का फायदा उठाकर लाखों का माल पार कर दिया। बता दें कि चोरों ने यहां गोल्ड के कीमती आभूषण को ही पार किया है और आर्टिफिशियल और चांदी के जेवरात को घर पर छोड़ दिया ।
सुबह जब प्रार्थी विजय मिश्रा ड्यूटी से सुबह 7:00 बजे लौटे तब का घर का ताला टूटा मिला और चोरी की सूचना मिली ।
विजय मिश्रा ने बताया कि वह नाइट ड्यूटी पर गए हुए थे रात को चोरों ने तीन अलमारी को खोल कर सामान को तितर-बितर कर दिया और गोल्ड के कीमती आभूषण को चुरा कर ले गए चांदी के पायल और सिक्के को वहीं छोड़ दिया साथ ही आर्टिफिशियल जेवर रखे थे उन्हें उसको भी वही छोड़ दिया।बताया गया उनकी पत्नी 23 जनवरी को बेंगलुरु बेटी के घर गयी चली गयी थी और रविवार को विजय मिश्रा भी बेटी के घर बेंगलोर जाने वाले थे ।
घटना की जानकारी पुलिस को दी चोरी की सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चोरों ने मकान से फिलहाल कितने का माल ले गए हैं यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर मामले की जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि अभी कितने की चोरी हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिस समय चोरी की वारदात हुई उस समय विजय मिश्रा घर पर नहीं थे। वे ड्यूटी पर गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया है।