छत्तीसगढ़रायपुर

पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन, शंकराचार्य महाराज का मिलेगा आशीर्वाद, उमड़ेगी भक्तों की भीड़

कबीरधाम। कवर्धा से लगे ग्राम जुनवानी (लिमो) के प्राचीन कुंड मंदिर प्रांगण में 8 दिवसीय पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा हैं। इस आयोजन के लिए भव्य तैयारियां की गई है। वही, भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा हैं।

ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज –

ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज ने बताया धर्मनगरी कवर्धा क्षेत्र के प्राचीन कुंड मंदिर परिसर में भव्य 8 दिवसीय पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनांक 07 जनवरी से 14 जनवरी तक होना हैं। इस आयोजन को लेकर समस्त जुनवानी (लिमो) वासियो व क्षेत्रवासियों द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक आयोजन किया जा रहा है।

लोक कल्याण की भावनाओं से यज्ञ का आयोजन –

वहीं, ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद ने बताया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोककल्याण का हैं। बार-बार विपदा आना जैसे की पूर्व में कोरोना जैसे महामारी से सम्पूर्ण भारत अस्त-व्यस्त हो गया था। लोग अपने से मिलने तरसते रहे। अभी भी किसी न किसी रूप में कोरोना हमारे पीछे पड़ा हुए उसकी शांति के लिए यह आयोजन हो रहा है। वहीँ वर्तमान में हम जहां से आते है जहाँ से हमारी पहचान है वह ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम हिमालय है। वर्तमान में वहां भूस्खलन हो रहा पूरे घरों में सड़कों में दरारें पड़ने शुरू हो गए। सैकड़ो लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरे जगहों पर जा रहें हैं।

देखने से लगता है कि पूर्व में हुए केदारनाथ त्रासदी की तरह यहां भी कोई बड़ी घटना न हो जाए। सभी शान्ति के लिए व किसानों का कल्याण हो। यह सब तब सम्भव होगा, जब हम यज्ञ के माध्यम से श्रीभगवन को प्रसन्न करें और हमे मनवांछित फल दें।

शंकराचार्य महाराज का मिलेगा आशीर्वाद –

वही, भक्तों को अपना आशिर्वाद देने के लिए अनंतश्रीविभूषित उत्तरामनाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज 11 और 12 जनवरी को मौजूद होंगे। शंकराचार्य महाराज से आशीर्वाद पाने के लिए भक्त काफी उत्साहित हैं।

100 से ज्यादा गांवों में अब तक आमंत्रण –

प्रत्येक घर से धन, अन्न ,सब्जी व शाररिक सहयोग भरपूर मिल रहा है। वहीं आयोजनकर्ताओं द्वारा लगभग आस-पास के 100 से ज्यादा गांवों में पहुंचकर महायज्ञ में भाग लेने व कथा श्रवण करने आना के आमंत्रण दिया जा रहा हैं। साथ कवर्धा शहर क्षेत्र में घरों घर जाकर आमंत्रण दिया गया हैं।

यज्ञ प्रांगण की भव्य सजावट –

वहीँ, यज्ञ प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया हैं। श्रद्धालुओं के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ भंडारे की भरपूर व्यवस्था की गईं हैं।

उमड़ेगी भक्तों की भीड़ –

कबीरधाम जिला छत्तीसगढ़ के धर्ममय क्षेत्र में आता हैं। वही इस तरह यहां पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने पर लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ी की। यही नहीं इस यज्ञ को लेकर आस-पास के क्षेत्रों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा हैं। यह जानकारी शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने दी।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!