
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली हैं। यहां देर रात नेशनल हाइवे रायपुर जबलपुर में हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक लोहे की सरिया से भरी गाड़ी से टकराए हैं। गाड़ी चल रही थी और उससे बाइक सवार भीड़ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। वही मृतकों का नाम अमन डिंडोरे व राकेश सोनकर हैं। दोनों ग्राम प्रभाटोला के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि ये हादसा ग्राम सिंघनपुरी गांव के पास हुआ है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाली थाना पुलिस जांच में जुटी है।