महासमुंद। जिले के कोडार एलबीसी नहर में विद्युत करंट से एक नर हाथी की मौत हो गई। घटना 7 जनवरी की रात 9-10 बजे की बताई जा रही है। करंट लगने से हाथी की मौत की सूचना मिलने पर जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर मौके पर पहुँचे। उन्होंने वन विभाग, वेटनरी विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बताया कि जंगली सुअर व अन्य वन्य प्राणियों के शिकार के लिए करंट बिछाया गया था जिसमें एक नर हाथी सम्पर्क में आ गया, जिससे हाथी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस कार्य मे लिप्त सभी दोषियों पर कड़े कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। आलोक चंद्राकर के साथ राजेंद्र चन्द्राकर, पार्षद सलीम भाटी, केके साहू व आजा अधिकारी उपस्थित रहे।