
रायपुर : PCC प्रभारी कुमारी शैलजा सभी प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि राजनीतिक और सरकारी कार्यक्रमों में जिले के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं को सम्मिलित करें और इन्हे सम्मान दिलाएं। इस पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि PCC के निर्देशों का पालन किया जाएगा।
PCC ने लिखा पत्र –
PCC ने रूटीन व्यवहार में पत्र लिखा है। सभी मंत्री जिला कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुमारी शैलजा जब बैठक ली थी। तब किसी पदाधिकारी ने सरकारी कार्यक्रमों में कांग्रेस नेताओं को शामिल कराने का अनुरोध किया था।