गेवरा दीपका : दीपका में चली गोली ,बाल-बाल बचा पड़ोसी युवक, मां बाप से कर रहा था अभद्रता इसलिए चलाई गोली

दीपका में चली गोली ,बाल-बाल बचा पड़ोसी युवक, मां बाप से कर रहा था अभद्रता इसलिए चलाई गोली
गेवरा दीपका
दीपका थाना अंतर्गत बेल्टिकरी बसाहट में देर शाम गोली चलने की खबर पुलिस को मिली, आरोपी दीपक करकट्टा उम्र 28 साल पिता एडमिन ने वही रहने वाले अजीत यादव को अपने रिवाल्वर से गोली मारा जिसमें वह बाल बाल बच गया उसके बाद गुस्से में फिर अजित यादव के ऊपर हमला कर सिर में पत्थर से मारकर घायल कर दिया ।आरोपी ने बताया कि उसके बीमार माता-पिता के घर मे अकेले थे सुने पन का फायदा उठाकर अजीत यादव घर में बदसलूकी कर गालीगलौच कर रहा था जिसने उसको गोली मारा है , उसने कहा कि वह अपने माँ पिता से बहुत प्यार करता है ,इसलिए उसने मारपीट किया ।
मामले की खबर सुनते ही दीपका थाना से आरक्षक अभिजीत पांडे और शेख शाहबाज मौके पर पहुंचकर आरोपी से खाली कारतूस का खोखा और रिवाल्वर को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । घटना में आरोपी से रिवाल्वर छीनने के दौरान आरक्षक अभिजीत पांडे को भी सामान्य चोट लगी है ।
उक्त घटना में अजीत यादव को सिर में चोट लगी है जिसमे उसके सिर में 2 टांके लगे हैं बीच-बचाव करने पहुंचे मनहरण यादव उम्र 36 साल को भी चोट लगी । आरोपी दीपक केरकेट्टा के घर के पास से नशीली टेबलेट भी मौके पर मिली है