कोरबा

नवीन हरदीबाजार थाने का  विधायक  पुरुषोत्तम कंवर ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 

थाना हरदीबाजार का  विधायक  पुरुषोत्तम कंवर ने फीता काटकर किया शुभारंभ

दिनांक 13 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला कोरबा के पुलिस चौकी रामपुर एवं पुलिस चौकी हरदीबाजार को पूर्ण थाना घोषित किया गया है । आदेश के पालन में आज दिनांक 31 जनवरी 2023 से थाना हरदीबाजार स्वतंत्र अस्तित्व में आकर थाना के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया है ,थाना हरदीबाजार का शुभारंभ कटघोरा विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा किया गया । साथ ही थाना परिसर में बनाए गए नशामुक्ति केंद्र एवम ई–मालखाना का शुभारंभ भी विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर द्वारा किया गया , इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार सहित सभी थाना चौकी के प्रभारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह ने कहा कि चौकी हरदीबाजार को संपूर्ण थाना का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव काफी समय से शासन के समक्ष लंबित था जो दिनांक 13 जनवरी 2023 को शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है, जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया जा रहा है , प्रशासन के नजदीक आने से जनता को मिलने वाली सुविधाएं सुगम होती हैं, अपराधियों में खौफ उत्पन्न होता है,अपराधों पर नियंत्रण पाने में आसानी होती है । थाना हरदीबाजार का शुरुआत होने से इसका फायदा आम जनता को मिलेगा ।
अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत थाना हरदीबाजार में बनाए गए नशामुक्ति केंद्र के बारे में संतोष सिंह ने बताया कि नशे से अपराध पनपते हैं, नशे से परिवार बर्बाद होते हैं जिसका असर समाज और देश पर भी पड़ता है, इसलिए अवैध नशे के विरुद्ध जारी निजात अभियान को एक मिशन के रूप में कोरबा जिले में लागू किया गया है, जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । पुलिस द्वारा विगत 7 माह में अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की गई, निजात अभियान का हर मोर्चे पर प्रचार प्रसार किया गया, जिसमें जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ । इस अभियान से जनता स्वफूर्त जुड़ने लगी है, महिलाएं आगे आकर अपने गांव और परिवार को नशा मुक्त बनाने का संकल्प ले रही हैं । कुछ गांव नशा मुक्त बन चुके हैं, काफी लोगों ने शराब छोड़ दिया है, कुछ शराब छोड़ने की प्रक्रिया में हैं । आधा दर्जन से अधिक लोगों को नशा मुक्ति केंद्र बिलासपुर में भर्ती कराया गया है,जिनका काउंसलिंग किया जा रहा है ।

ई–मालखाना के बारे में बताते हुए संतोष सिंह ने कहा कि थाना /चौकी में जप्ती किए जाने वाले संपत्ति का रखरखाव अभी तक पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत किया जा रहा था, जिससे किसी संपत्ति को खोजने में काफी परेशानी होती थी । पूरे मालखाने की तलाशी लेनी पड़ती थी, किंतु प्रशिक्षु आईपीएस नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रॉबिंसन गुड़िया के द्वारा मालखाना को कंप्यूटरीकृत करते हुए ई–मालखाना नामक सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जिससे एक क्लिक पर जप्ती संपत्ति की जानकारी मिल सकेगी ।

मुख्य आसंदी से बोलते हुए विधायक कटघोरा श्री पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि चौकी हरदीबाजार को पूर्ण थाना का दर्जा देने का सपना उनके पिता श्री बोधराम कंवर ने देखा था, जो आज साकार हो गया है । उन्होंने कोरबा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि इस अभियान का अच्छा प्रभाव पड़ रहा है, खास तौर से युवावर्ग नशे से दूर हो रहे हैं, भविष्य में सुखद परिणाम देखने को मिलेगा, यह अभियान निरंतर चलते रहना चाहिए । इस अवसर पर एनएसएस के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया ।

नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रॉबिंसन गुड़िया द्वारा ई–मालखाना के बारे में बताया गया कि थाना/चौकी में रखे जाने वाले जप्ती संपत्ति परंपरागत तरीके से बस्तों में बांधकर रखा जाता है, कौन सी संपत्ति कहां पर रखी गई है, इसका रिकॉर्ड थानों में नहीं होता, जिससे कि उन्हें ढूंढने में काफी कठिनाई होती है । ई–मालखाना के माध्यम से मालखाने को कंप्यूटराइज्ड कर दिया गया है, जप्ती संपत्तियों को अलग से बारकोड दिया गया है, उक्त बारकोड को स्कैन करने पर प्रॉपर्टी कहां रखी गई है, इसकी जानकारी आसानी से मिल जाएगी, जप्त संपत्ति का वर्तमान स्टेटस क्या है , मालखाना में रखा है , सुपुर्दनामा पर दिया गया है , न्यायालय में जमा है या नष्ट किया जा चुका है , इसका भी जानकारी सॉफ्टवेयर में अपलोड रहेगा ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!