खरोरा। छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के तारे इन दिनों गर्दीश में चल रहे हैं। जहां एक ओर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है, तो वहीं आज BJP पार्षद तोरण ठाकुर के खिलाफ भी रेप मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ खुद उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी पार्षद तोरण ठाकुर फरार हैं, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार BJP पार्षद तोरण ठाकुर के खिलाफ उनकी पत्नी ने रेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।