
कबीरधाम। पार्टी मनाने के बहाने साथी को बुलाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
मामला भोरमदेव थाना क्षेत्र का हैं, जहां पर जुआ के आदि मनोहर राय ने साथी मोहम्मद सना को राजा नवागांव पार्टी के बहाने से बुलाया। मोहम्मद सना जब बताएं हुए स्थान में पहुंचा तो आरोपी मनोहर राय कुछ अन्य लोगों के साथ जुएं का खेल खेल रहा था।
कुछ देर में आरोपी मनोहर जुएं में पैसे हार गया व मोहम्मद सना से पैसे की मांग करने लगा,, जब मोहम्मद सना ने उसे रुपये देने से मना कर दिया तब जबरन 30000 रुपये छीन कर भाग गया। पीड़ित मोहम्मद ने भोरमदेव थाने में मामले की शिकायत की।
आरोपी के खिलाफ धारा 392, 294 का मामला दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और 24 घंटो के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया हैं। आरोपी के पास से कुछ पैसे भी जब्त कर लिया गया हैं।