
कबीरधाम। पिपरिया थाना क्षेत्र के सेमो गांव में स्थित लक्ष्मी गुड़ फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते लाखों रुपये का बगास जलकर खाक हो गया।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। बताया जा रहा है कि आग फैक्ट्री में रखे बगास में लगी थी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।