दशहरा दुर्गा पूजा उत्सव बोनस पर हल्ला बोल : दीपका-गेवरा में मजदूरों का गुस्सा फूटा, कोल प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी
सीआईएसफ श्रमिक चौक बैरियर पर श्रमिको ने गेट मीटिंग कर की नारेबाजी

@सुशील तिवारी
दशहरा एवं दुर्गा पूजा पूर्व बोनस भुगतान में देरी को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ आज दीपका और गेवरा क्षेत्र में श्रमिकों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। सुबह से ही हजारों की संख्या में कोयला कर्मियों ने मोटरसाइकिल रैली और गेट मीटिंग कर जोरदार प्रदर्शन किया।
दीपका क्षेत्र के श्रमिक चौक पर सुबह 8 बजे संयुक्त ट्रेड यूनियन के तत्वावधान में हुए आंदोलन में कर्मचारियों ने कोल इंडिया प्रबंधन पर जानबूझकर बहानेबाज़ी कर बोनस भुगतान लटकाने का आरोप लगाया। गुस्साए मजदूरों ने चेतावनी दी कि यदि तुरंत नियमित कोयला कर्मियों और ठेका मजदूरों को बोनस का भुगतान नहीं किया गया तो उत्पादन और उत्पादकता बाधित की जाएगी।
इधर गेवरा प्रोजेक्ट में सुबह 7 बजे सीआईएसएफ बैरियर स्थित श्रमिक चौक पर एचएमएस, एटक, इंटक, बीएमएस और सीटू संगठनों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर विशाल गेट मीटिंग की। इस दौरान नेताओं ने कहा कि दुर्गा पूजा बोनस भुगतान दशकों से चली आ रही परंपरा है, इसे रोकना श्रमिकों के साथ खुला अन्याय है।
संयुक्त ट्रेड संगठनों ने मांग रखी कि जब तक बोनस का मामला न्यायालय के विचाराधीन है, तब तक अंतरिम राहत स्वरूप प्रत्येक कर्मचारी के खाते में ₹1,25,000 की राशि तुरंत जमा की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो यह आंदोलन केवल गेवरा-दीपका तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे कोल इंडिया में व्यापक विरोध आंदोलन के रूप में तेज़ किया जाएगा।
श्रमिको को बोनस नहीं तो होगा उग्र आंदोलन- तरुण राहा
एचएमएस दीपका क्षेत्र के महामंत्री तरुण राहा ने कहा कि अगर कोल प्रबंधन समय रहते दशहरा बोनस का भुगतान नहीं किया तो आगे उग्र आंदोलन होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी कोल प्रबंधन की होगी।