कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक बड़ी खबर निकल कर समाने आर ही है। बता दें कि यहां नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है। यह मामला सोनहत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है, जहाँ पर प्रवास के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई।
इस घटना के सामने आने के बाद परिजनों ने शिशु की मौत के लिए डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार डिलीवरी के दौरान जब नवजात शिशु की मौत तो महिला को बैकुंठपुर अस्पताल रेफर होने की सलाह दी गई। मगर वही परिजनों का कहना है की प्रसूता को पहले रेफर क्यों नहीं करने दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा की अगर डॉक्टर सही समय पर फैसला ले लेते तो शिशु की जान बच जाती।