breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : IAS कैडर में बढ़ोतरी, 178 से बढ़कर 202, भारत सरकार ने राजपत्र किया प्रकाशित

रायपुर। छत्तीसगढ़ का आईएएस कैडर से बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई हैं। भारत सरकार ने राजपत्र प्रकाशित किया हैं, जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ का आईएएस कैडर 178 से बढ़कर 202 हो गया।
बता दे कि इससे पहले 2016 में कैडर रिव्यू हुआ था। उस समय 163 से बढ़कर आईएएस का कैडर 178 हुआ था। वही इस कैडर रिव्यू में कलेक्टर के 29 पद मिले हैं।
देखें —