छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : फिर महादेव एप की ब्रांच ध्वस्त, आनलाइन सट्टेबाजी करवा रहे 11 आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दुर्ग जिला पुलिस टीम ने एक बार फिर महादेव एप की ब्रांच को ध्वस्त किया है। एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने बताया कि अंबिकापुर में दो ब्रांच को ध्वस्त करने के साथ ही अब तक आनलाइन बेटिंग एप की कुल 21 ब्रांच खत्म की जा चुकी है। इस कारोबार में लगातार युवाओं की संलिप्तता देखी जा रही है।
अंबिकापुर में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट और आइटी एक्ट की गैर जमानती धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। अंबिकापुर में ध्वस्त की गई दोनों ब्रांच से कुल 11 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 7 लैपटाप, 16 मोबाइल फ़ोन, पासबुक, एटीएम, रजिस्टर जब्त हुआ है। सभी आरोपियों को टीम भिलाई लेकर पहुंच गई है। अंबिकापुर में आनलाइन सट्टेबाजी करवा रहे भिलाई – दुर्ग के 11 आरोपित पकड़े गए
एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सद्दाम हुसैन पिता जमालूद्दीन (32 वर्ष) निवासी फरीद नगर भिलाई, दीपक कुमार ध्रुव पिता रामकुमार (23 वर्ष) पता घासीदास नगर जामुल, अनय शर्मा पिता विजय शर्मा (20 वर्ष) निवासी ईडब्ल्यूएस 1259 हाउसिंग बोर् कालोनी भिलाई, हर्षदीप पिता मनजीत सिंह (19 वर्ष) निवासी अनिल किराना स्टोर के पीछे, बी एम शाह हास्पिटल के पास सुपेला, नवीन चौधरी पिता रघुवीर चौधरी (19 वर्ष) बीएम शाह हास्पिटल के पास सुपेला, फारुख रंगरेज पिता मुन्ना रंगरेज (25 वर्ष) संतराबाड़ी दुर्ग, पीयूष खेत्रपाल पिता हरीश खेत्रपाल (27 वर्ष) निवासी कादंबरी नगर दुर्गा मंदिर के पास दुर्ग, रोहित सिंह पिता जसवीर सिंह (23 वर्ष) निवासी जामुल, के गौतम पिता के शिवा (22 वर्ष) निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार, शिवा पिता शशी (22 वर्ष) बालाजी नगर खुर्सीपार, सुधीर चौधरी पिता मोहन चौधरी (23 वर्ष) निवासी घासीदास नगर जामुल शामिल हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है।