कबीरधाम : लोहारा पुलिस का ‘अभियान संभल’ जारी, मरीजों तक हर मुमकिन सुविधा पहुंचाना इनका काम, फोन पर भी बढ़ा रही हौसला

कबीरधाम । एक बार फिर कोरोना महामारी ने राज्य एवं जिला में विकराल रूप ले रखा है। कोरोना मरीजों को अस्पतालों और होम आइसोलेशन में रखा गया है। लेकिन एक बड़ी समस्या यह है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उसका परिवार अज्ञानता व जागरूकता नहीं होने के कारण डरा हुआ महसूस कर रहा है।
ऐसे मरीजों और उनके परिवार को लोहारा पुलिस अपने पूर्व के अभियान संभल के अंतर्गत मरीजों को होम आईसोलेशन के दौरान आवश्यक सेवा उपलब्ध करा रही है।
वरिष्ट अधिकारियो एवं बीएमओ लोहारा डां संजय खरसन तथा स्वास्थ्य टीम के मार्गदर्शन मे सहसपुर लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा व पुलिस टीम अपने अभियान संबंल के अंतर्गत लगातार मरीजो का काउंसलिंग करने का प्रयास कर रही है।
बता दे कि कोरोना से संक्रमित मरीज जो होम आईसोलेशन में है उन्हे तथा उनके परिजनो को फोन के माध्यम से पुलिस थाना द्वारा हालचाल पुछा जा रहा है। कॉल कर उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी लेकर शासन प्रशासन के द्वारा जारी किये गए निर्देशो कोविड प्रोटोकॉल के बारे मे अवगत कराकर मरीजो एंव उनके परिवार की समस्याओ की जानकारी लेकर उनकी समस्याओ को दुर करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
साथ ही उनको घर पर ही रहने का सलाह देकर चिकित्सक द्वारा दिये गये दवाईयो का नियमानुसार उपयोग करने, गर्म पानी भाप लेने, काढा पीने का सलाह देकर होम आईसोलेशन के नियमो के बारे मे भी अवगत कराया जा रहा है।