गरियाबंद। जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है। यहां तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर राजिम प्रमुख मार्ग में तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से दोपहिया वाहन चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। यह घटना बोरसी गांव बस स्टैण्ड की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।