
रायपुर। दक्षिण भारत के ‘आरआरआर’ फिल्म के गाने ‘नाचो नाचो’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। जिसके लिए ‘RRR’ की पूरी टीम को बधाई दिया जा रहा है। इसी बीच भूपेश सरकार के सलाहकार गौरव द्रिवेदी ने रामचरण को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है, जिसे रामचरण ने स्वीकार भी किया।
A memorable moment to meet up with someone who has done the nation proud globally! Thanks @AlwaysRamCharan garu for bringing #Oscars home! Also presented Rajkiya Gamchha to him crafted by our weavers!
Lookng forwrd to your #Chhattisgarh visit! @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh pic.twitter.com/yKM7VDwyJV— Gaurav Dwivedi???????? (@meGauravDwivedi) March 17, 2023
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने शुक्रवार की रात दिल्ली में अभिनेता रामचरण तेजा से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गमछे से उनका स्वागत और सम्मान किया है। इसके अलावा गौरव द्विवेदी ने अभिनेता रामचरण तेजा को छत्तीसगढ़ के वनोपज से बने रागी कुकिज शहद, इमली कैंडी का गिफ्ट हैंपर बॉक्स भी उनको उपहार स्वरूप भेंट किया।
गौरव द्विवेदी ने बताया कि अभिनेता रामचरण तेजा को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया गया है। इसे रामचरण तेजा ने सहज स्वीकार किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य की फिल्म पॉलिसी और यहां के खूबसूरत नजारे के बारे में उन्हें बताया गया है। खास तौर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ के बारे में भी बताया गया है।