
जशपुर। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक विवाहिता की संदिग्ध मौत हुई है। मामला लोदाम चौकी का है। इस मामले में विवाहिता के परिजनों ने उनके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले में संज्ञान ले लिया है। मृतका के ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शादी दो साल पहले हुई थी। मृतका के पति पर मारपीट करने का आरोप लगा है।