
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दी है। राजधानी रायपुर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदश के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी की है।
कई जिलों में अधड़ चलने की संभावना है। जबकि कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की आसार है। गरज चमक के साथ तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है। आपको बता दें कि बिलासपुर में गरज चमक के साथ रिमझिम बारिश हो रही है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। जबकि तेज हवाएं भी चल रही है।
इधर मध्य प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट किया गया। बदले मौसम में तेज बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश में तीन सिस्टम बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली एक साथ सक्रिय होने से कई घटनाएं हुई।
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, सहित कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी की संभावना है।