गेवरा दीपका : सुरक्षा में तैनात एसईसीएल जवानों को गन फायरिंग की मिली ट्रेनिंग प्रशिक्षण के बाद खदान में चोरों का करेंगे हौसला पस्त
सुरक्षा में तैनात एसईसीएल जवानों को गन फायरिंग की मिली ट्रेनिंग
प्रशिक्षण के बाद खदान में चोरों का करेंगे हौसला पस्त
गेवरा दीपका
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड गेवरा प्रबंधन द्वारा सुरक्षा में तैनात जवानों को गन चलाने प्रशिक्षित कर रहा है।
बता दें कि खदानों में चोरी चकारी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जिस पर अंकुश लगाने एसईसीएल प्रबंधन विभागीय सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षित ट्रेनर के मार्गदर्शन में गन चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है। जो बाद में खदान में हो रही चोरी पर अंकुश लगाने उनके हौसले को पस्त करेंगे।एसईसीएल बिलासपुर के सुरक्षा प्रमुख रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार , कोऑर्डिनेटर ऑफिसर क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी गेवरा क्षेत्र मेजर कृपाल सिंह की देखरेख में जवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत क्लास लेने के लिए कुमार गौरव क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी कोरबा कोऑर्डिनेटर ट्रेनर श्री डीपी दिवाकर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जा रहा एवं क्लास लेने हेतु एसईसीएल रायगढ़ से रमेश कुमार सुरक्षा उप निरीक्षक को बुलाया गया ।
दिवाकर सुरक्षा निरीक्षक, बी पी पांडे सुरक्षा निरीक्षक गेवरा क्षेत्र के द्वारा सीईटीआई गेवरा में 20 मार्च से 25 मार्च तक गन रिटेलर्स ट्रेनिंग दिया गया ।
गेवरा परियोजना के ओबी डंपिंग में विभिन्न क्षेत्रों से आए एसईसीएल का जवानों को गन चलाने की ट्रेनिंग दी गई ।
श्रमिक नेताओं ने उठाया था सुरक्षा का मुद्दा एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा गेवरा प्रवास के दौरान श्रमिक नेताओं ने खदान सुरक्षा का मुद्दा उनके समक्ष उठाया था खदान में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया और इस पर रोक लगाने की मांग की थी
वरसन
क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी मेजर कृपाल सिंह ने बताया कि जवानों को अलग-अलग क्षेत्रों से गेवरा में ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया है ट्रेनिंग के उपरांत उन्हें खदान में चोरी पर अंकुश लगाने के लिए तैनात किया जाएगा, चोरी रोकने प्रबंधन कड़े से कड़े कदम उठा रहा है।