breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : बौखलाएं नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या

Chhattisgarh big news: Frustrated Naxalites killed BJP leader
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम ने कांकेर जिले में 29 नक्सलियों को मार गिराया है। इस कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों ने नारायणपुर में एक बीजेपी नेता को मौत के घाट उतार दिया।
खबरों के मुताबिक नारायणपुर के दंडवन में नक्सलियों ने मंगलवार देर रात बीजेपी के कार्यकर्ता और उपसरपंच पंचम दास मानिकपुरी के घर घुस गए। बीजेपी नेता के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए नक्सलियों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने मौके पर एक पर्चा भी छोड़ा है। जिसमें उन्होंने बीजेपी नेता पर भ्रष्टाचार के साथ ही मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है।