
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सीजीबीएसई ने इन कर्मचारियों के मानदेय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के सचिव व्ही के गोयल ने आदेश जारी कर दिया है।
परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों को कितना मिलेगा मानदेय –
माशिम ने परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों के मानदेय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब इन कर्मचारियों-अधिकारियों में केंद्राध्यक्ष को 500 छात्रांे तक के लिए 137 रुपए प्रतिदिन, 500 से अधिक छात्रों के लिए 150 रुपए प्रतिदिन, सहायक केंद्राध्यक्ष को 113 रुपए, पर्यवेक्षक को 50 रुपए, लिपिक को 38 रूपए, भृत्य को 31 रुपए और सुरक्षागार्ड को भी 31 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलेगा।