
जगदलपुर। नारायणपुर जिले के थाना धनोरा के ग्राम पंचायत राजपुर के ग्राम झाराकला निवासी पूर्व उपसरपंच को मंगलवार की रात में नक्सलियों मो डंडा से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले की जानकारी देते हुए नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि 28 मार्च की रात्रि लगभग 10 बजे 4 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली जिला नारायणपुर के थाना धनोरा अंतर्गत ग्राम झाराकला निवासी पूर्व उपसरपंच रामजी दोदी के घर जाकर रामजी दोदी के बारे में घर जाकर पूछताछ की तो घर वाले अपने रिश्तेदार के घर प्रार्थना करने जाना बताया गया। जिसके बाद नक्सली प्रार्थना स्थल की तरफ गए और रास्ते में ही रामजी दोदी को पकड़ लिया गया और रामजी दोदी के घर जाकर उसके भतीजे मयाराम दोदी तथा मैनू राम दोदी को भी घर से पकड़ कर तीनों को जंगल ले गए, जहां पहले से लगभग 20 की संख्या में नक्सली थे।
पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने रामजी दोदी की डंडे से गला दबाकर हत्या कर दी और मृतक का शव तथा नक्सल पर्चे मायाराम दोदी तथा मैनू राम दोदी को देकर जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच इलाके में सर्चिंग की जा रही है।