कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम (विशाल कन्यापूजन सह भोज) : एक साथ 151 से अधिक कन्या को कराया गया भोज, नवमी पर ब्राह्मण समाज ने किया भव्य आयोजन

कबीरधाम। गुरुवार को शहर में एक साथ 151 से अधिक कन्याओ को भोजन कराया गया। इस दौरान उनकी पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद इन बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने नि:शुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। यह आयोजन हर साल की तरह इस वर्ष भी जिला युवा ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। स्थानीय वीर सावरकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 151 से अधिक कन्याओं का पूजन महाभोग एवं महाआरती की गई।खासबात यह है कि समाज ने सभी समाज के बेटियों को कन्याभोज में बुलाया। इस दौरान समाज के श्रेष्ठ लोगों ने बेटियों की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम में राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, गणेश तिवारी, आनंद मिश्रा ने इस सफल आयोजन के लिए टीम को बधाई दी। खास बात यह है कि कार्यक्रम में सभी वर्ग व सभी समाज की कन्याओं को सम्मिलित कर सर्वप्रथम चरण धोकर माहुर लगाया गया। समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा मां दुर्गा की महाआरती पश्चात सभी कन्याओं का पूजन एवं भोज कराया गया। इसके बाद कन्याओं को पुस्तक, पेन, ड्राइंग बुक, स्केच पेन, पानी बोतल सहित अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस आयोजन को लेकर समाज के सभी लोगों को विशेष सहयोग मिला है।

दोपहर तक चलता रहा आयोजन –

इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला युवा ब्राह्मण समाज के सदस्य बीते 10 दिन से तैयारी में लगे थे। आयोजन के लिए विशेष तैयारी की गई थी। वहीं कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 11 बजे से हुई है, जो कि दोपहर 3 बजे तक चलता रहा। इस दौरान समाज के लोगों ने सभी कन्याओं का पूजा-अर्चना भी किया। माैके पर युवाओं की टीम ने बेहतर काम किया है। साथ ही कार्यक्रम के समापन बाद सभी लोगों ने अपने वरिष्ठ लोगों के सहयोग पर आभार व्यक्त किया है।

कन्या भोज में शामिल बेटियों ने खुशी जाहिर की –

युवा ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर सभी समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। क्योंकि जिले में दूसरी बार ऐसा आयोजन किया गया, जिसमें सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया है। इस कार्यक्रम के दौरान कन्याओं को मीठा, हलवा समेत अन्य खाने का सामान दिया गया। मौके पर ही बैठाकर बेटियों को युवा ब्राम्हण समाज के लोगों ने खाना परोसा। साथ ही खाना खाने के बाद उनका हाथ धुलाया। इस पहल को देखते हुए कन्याभोज में शामिल बेटियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

समाज सेवा की क्षेत्र में बढ़ रहा जिला युवा ब्राह्मण समाज –

कवर्धा शहर में समाज के सेवा के क्षेत्र के अब जिला युवा ब्राह्मण समाज के सदस्य आगे आ रहे है। बीते कुछ वर्ष में इस युवा विंग के द्वारा कई आयोजन भी कराए गए है। इस वर्ष सभी वर्ग के कन्याओं को इस भोज में शामिल किया गया था। हांलाकि बीते वर्ष भी इसी तरह का भी आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा जिला युवा ब्राह्मण समाज ने पूर्व में सामाजिक गतिविधि को लेकर कई काम किए है। इनके काम की हमेशा तारीफ होती है। राकेश गौतम और उनके टीम जो पुलिस है उनके द्वारा 151 कन्याओं के लिए पानी बोतल और फ्रूटी की व्यवस्था थी।

इनकी रही मौजूदगी –

उपरोक्त कार्यक्रम में संतोष पाण्डेय, ऋषि कुमार शर्मा, विजय शर्मा, गणेश तिवारी, कीर्तन शुक्ला, टीआर तिवारी, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, प्रभाकर शुक्ला, विनोद तिवारी, राजेश तिवारी, चंद्रशेखर शर्मा, मनीष मिश्रा, श्रीकांत उपाध्याय, शैलेंद्र उपाध्याय, विजय शर्मा, शैलेन्द्र मिश्रा, उमेश पाठक, रामकुमार पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, सुभाष दुबे, दुर्गेश पाण्डेय, भावेश मिश्रा, विपिन शर्मा, सौरभ शर्मा, शिवम मिश्रा, हर्षित चौबे, कमलेश द्विवेदी, संजय तिवारी, राघवेंद्र तिवारी, विश्वप्रकाश उपाध्याय, रविन्द्र शुक्ला, राजेश्वर दुबे एवं अन्य सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित रहें।

शहर में मंदिरों में रही भीड़ –

इधर, नवरात्र को लेकर शहर के सभी देवी मंदिरों में भीड़ रहीं। मंदिर देवी भक्ति गीतों से गुलजार रहे। घरों व मंदिरों में कन्या भोज आयोजित किए गए। वहीं मंदिरों के बाहर सुरक्षा में जवान तैनात रहे। भोर तीन बजे से ही देवी मंदिरों की घंटियां बजने लगीं। देवी भक्त जल चढ़ाने के लिए लाइन लगे रहे। व्रत रहने वाले भक्तों ने शाम को मंदिरों में पूजन किया। चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। अष्टमी और नवमी तिथि काफी खास मानी जाती हैं। क्योंकि इन दिनों में कन्या पूजन के साथ हवन करने का विधान है। नवरात्र के दौरान कन्या पूजन करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। मां दुर्गा जल्द प्रसन्न होती है।

संतोष पाण्डेय, सांसद, राजनांदगांव –

जिला युवा ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने इस तरह का अच्छा आयोजन किया है। ऐसे कार्यक्रम से समाज के लोगों के मध्य एकजूटता आती है। मै जिला युवा ब्राह्मण समाज के इस कार्यक्रम के लिए बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। आगे से इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए।

ऋषि शर्मा, अध्यक्ष, नगर पालिका, कवर्धा –

सभी वर्ग के बच्चों को कन्या भोज कराया गया है। ये अपनी आप में अच्छी बात है। कवर्धा शहर पूरे प्रदेश में धर्मनगरी के नाम से इन्ही कारणों से जाना जाता है। जिला युवा ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने इस तरत का आयोजन कर धर्मनगरी कवर्धा के नाम को एक बार और रौशन कर दिया।

आनंद मिश्रा, अध्यक्ष, जिला युवा ब्राह्मण समाज –

हर साल हम इस तरह के आयोजन करते जाएंगे। जिला युवा ब्राह्मण समाज के युवाओं का ही सहयोग है कि हम इस तरह के आयोजन कर पाते है। हमारी युवाओं की टीम अच्छी है। इसके अलावा हमारे समाज के वरिष्ठजनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!