रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 1 महीने से कई बार मौसम में बदलाव देखे गए। कभी तेज बारिश के साथ आंधी, तो कभी कई स्थानों पर ओले गिरने की खबर सामने आई। ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग में अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई और कई इलाकों में तेज बारिश हुई।
इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट –
मौसम विभाग ने रविवार यानि आज के लिए कई जिलों के लिए येलो एलर्ट जारी किया है। बस्तर संभाग के तीन जिलो के लिए अलर्ट जारी कियाहै। दंतेवाड़ा, सुकमा और बस्तर से लगे जिलो के लिए मौसम विभाग का ये अलर्ट हैं। यहां गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। उत्तर छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज चक्रवात व द्रोणिका के कारण बदल गया।
कल इन क्षेत्रों में बदला था मौसम –
सरगुजा जिले के उदयपुर, मैनपाट बतौली क्षेत्रों में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज और बलरामपुर जिलों में कई स्थानों पर जमकर ओले पड़े हैं।